शिक्षा ऋण योजना  

मान्यता प्राप्त संस्थानों में पूर्णकालिक व्‍यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रमों को करने के लिए एकमुश्त सहायता के रूप में। शिक्षा ऋण के अंतर्गत प्रवेश शुल्क, ट्यूशन शुल्क, किताबें, स्टेशनरी, उपकरण, परीक्षा शुल्क, छात्रावास और मेस व्यय, मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में ऋण के लिए बीमा प्रीमियम, विदेशों में अध्‍ययन के लिए यात्रा व्‍यय सहित वीजा व्‍यय, कोशन मनी, विकास निधि, चरम जलवायु से बचने के लिए वस्‍त्र भत्‍ता (विदेश में अध्‍ययन के मामलों में) शामिल होते हैं।

अधिकतम ऋण सीमा: रु.20.00 लाख तक (भारत में अध्‍ययन के लिए) और रु.30.00 लाख तक (विदेशों में अध्‍ययन के लिए)।

ब्याज दर: एनएसएफडीसी एससीए से 1.5% वार्षिक दर से ब्याज वसूल करेगा और एससीए लाभार्थियों से 4% वार्षिक दर से वसूल करेगा। महिला लाभार्थियों के मामले में ब्याज पर 0.5% की छूट प्रदान की जाती है।

चुकौती अवधि:

रु.7.50 लाख तक के ऋण के लिए                     10 वर्ष तक

रु.7.50 लाख से ऊपर के ऋण के लिए                15 वर्ष तक

शामिल व्‍यावसायिक/तकनीकी पाठ्यक्रम

शैक्षणिक ऋण भारत अथवा विदेश में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निम्नलिखित नियमित पूर्णकालिक व्‍यावसायिक/तकनीकी पाठयक्रमों को करने के लिए पात्र उम्‍मीद्वारों को उपलब्ध कराया जाता है:-

  1. इंजीनियरिंग (डिप्लोमा/बी.टेक./बी.ई./एम.टेक./एम.ई.)
  2. आर्किटेक्‍चर (बी.आर्क./एम. आर्क.)
  3. मेडिकल (एमबीबीएस/एमडी/एमएस)
  4. बायो- टेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/क्लिनिकल टेक्नोलॉजी (डिप्लोमा/डिग्री)
  5. फार्मेसी (बी.फार्मा./एम.फार्मा.)
  6. दंत चिकित्सा (बीडीएस/एमडीएस)
  7. फिजियोथैरेपी (बी.एससी./एम.एससी.)
  8. पैथोलॉजी (बी.एससी./एम.एससी.)
  9. नर्सिंग (बी.एससी./एम.एससी.)
  10. सूचना प्रौद्योगिकी (बीसीए/एमसीए)
  11. प्रबंधन (बीबीए/एमबीए)
  12. होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नालॉजी (डिप्लोमा/ग्रेज्यूशन/पोस्‍टग्रेज्यूशन)
  13. लॉ (एलएलबी/एलएलएम)
  14. शिक्षा (सीटी/एनटीटी/बी.एड./एम.एड.)
  15. शारीरिक शिक्षा (सी.पीएड./बी.पीएड./एम.पीएड.)
  16. पत्रकारिता एवं मास कम्यूनिकेशन (ग्रेज्यूशन/पोस्‍टग्रेज्यूशन)
  17. बुजुर्गों की देखभाल (जिरीआट्रिक केयर) (डिप्लोमा/पोस्‍टग्रेज्यूशन डिप्लोमा)
  18. मिडवाइफ्री (डिप्लोमा)
  19. प्रयोगशाला तकनीशियन (डिप्लोमा)
  20. सनदी लेखाकारिता (चार्टड अकांउटेंड) (सीए)
  21. कॉस्‍ट अकांउटेंसी (आईसीडब्‍ल्‍यूए)
  22. कंपनी सचिव (सीएस)
  23. बीमांकिक विज्ञान (ग्रेज्यूशन/पोस्‍टग्रेज्यूशन/एफआईए)
  24. इंजीनियर्स संस्थान (एएमआईई) तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड टेलीकम्‍यूनिकेशन संस्‍थान के एसोसिएट सदस्य
  25. मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से एम.फिल./पीएच.डी. के डॉक्‍टरेट स्‍तर पर अध्‍ययन जैसी उच्‍च शिक्षा

 

संशोधित: Sapan Barua (sapanbarua7@gmail.com)
दिनांक: 07 December, 2022