निगम की रूपरेखा

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍ट्स एंड शेड्यूल्‍ड ट्राइब्‍स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के रूप में भारत सरकार द्वारा दिनांक 08 फरवरी, 1989 को कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा-25 (अब कंपनी अधिनियम, 2013 के अधीन धारा-8) के अंतर्गत 'लाभ-निरपेक्ष कंपनी' के रूप में स्‍थापित किया गया था। इसने दिनांक 09.04.2001 तक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति दोनों लक्ष्‍य समूहों की आवश्‍यकताओं को पूरा किया है। निगम का, दिनांक 10.04.2001 को, जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति लक्ष्‍य समूह के लिए नेशनल शेड्यूल्‍ड ट्राइब्‍स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सृजन के कारण द्विभाजन हुआ। इस द्विभाजन के परिणामस्‍वरूप, निगम अब पूर्णत: अनुसूचित जाति के लक्ष्‍य समूह की आवश्‍यकताओं को पूरा करता है।

शेयर पूँजी

दिनांक 30.11.2022 की स्थिति में एनएसएफडीसी की प्राधिकृत अंश पूंजी रुपए 1,500.00 करोड़ और प्रदत्त अंश पूंजी रुपए 1500.00 करोड़  है ।

संशोधित: Sapan Barua (sapanbarua7@gmail.com)
दिनांक: 05 December, 2022