आरटीआई अधिनियम की धारा 4 के तहत प्रकटीकरण    

आरटीआई अधिनियम, 2015 के तहत आवेदन कैसे करें ?

सूचना प्राप्‍त करने की प्रक्रिया और शुल्‍क सरंचना

जनमानस के मन में उठने  वाले सामान्‍य सवालों को ‘बहुधा पूঁछे जाने वाले प्रश्‍न’ के रूप में एनएसएफडीसी की वेबसाइट www.nsfdc.nic.in पर डाला गया है । एनएसएफडीसी की विस्‍तृत ऋण नीति और ऋण प्राप्‍त करने की प्रक्रिया भी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है, जिसे बिना किसी शुल्‍क के डाउनलोड किया जा सकता है ।

वैकल्पि‍क रूप में, जो व्‍यक्ति कोई भी जानकारी चाहते हैं, वे इसके लिए लिखित अनुरोध जनसूचना अधिकारी, नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, 14वीं मंजिल, स्‍कोप मीनार, लक्ष्‍मी नगर जिला केंद्र, लक्ष्‍मी नगर, दिल्‍ली -110 092 को भेज सकते हैं ।

भारत सरकार द्वारा 16 सितंबर, 2005 और 27 अक्‍तूबर,2005 की अधि‍सूचना के अनुसार सूचना अधिकार नियम, 2005 (शुल्‍क और लागत विनियमन) के आधार पर शुल्‍क संरचना नीचे दी गई:-

आवेदन शुल्‍क: रु.10/-

ए3/ए4 आकार का पृषठ (बनाया हुआ या प्रतिलिपि) : रु. 2/- प्रति पृष्‍ठ 

बड़े आकार के पृष्‍ठ में प्रतिलिपि:  वास्‍तविक प्रभार या लागत

नमूने और मॉडल: वास्‍तविक लागत

डिस्‍क/फ्लॉपी में सूचना 50 पैसे प्रति फ्लॉपी/डिस्‍क

मुद्रित सामग्री: मुद्रण की लागत या प्रकाशन के उद्धरण के लिए रु.2/- प्रति

अभिलेखों का निरीक्षण –पहले

प्रकाशन: के उद्धरण के लिए रु 2/- प्रति पृष्ठ अभिलेखों का

निरीक्षण:-  पहले घंटे के लिए कोई शुल्‍क नही बाद के प्रत्‍येक घंटे (या उसके भाग) के लिए रु.5/-

सूचना प्राप्‍त करने के लिए, विहित शुल्‍क, उचित पावती के विरूद्ध नकद जमा या नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, दिल्‍ली के पक्ष में देय डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक या भारतीय पोस्‍टल आर्डर द्वारा अदा की जा सकती है।

सूचना प्राप्‍त करने से संबद्ध

नमूना आवेदन पत्र

नमूना आवेदन पत्र देखने के लिए यहा क्लिक करें

आरटीआई को वापस

पुरस्‍कार और प्रमाणन

एनएसएफडीसी को वर्ष 2010-11 के लिए धारा-25 के तहत स्‍थापित सर्वश्रेष्‍ठ प्रबंधन वाला सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम का पुरस्कार मिला ।  

एनएसएफडीसी ने वर्ष 2010-11 के लिए ‘धारा-25 के तहत स्‍थापित सर्वश्रेष्‍ प्रबंधन वाला सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम’ का स्‍कोप मेधावी पुरस्‍कार जीता है । यह पुरस्‍कार नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसएफडीसी) को तत्‍कालीन भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल द्वारा 13.04.2012 को नई दिल्‍ली में दिया गया । यह पुरस्‍कार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के सर्वोच्‍च निकाय सार्वजनिक उद्यम का स्‍थायी सम्‍मेलन (स्‍कोप) द्वारा विशिष्‍ट क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट  वित्‍तीय निषादन, सरकार और संस्‍थाओं के साथ नेटवर्किंग करने वाले और चौतरफा कार्य-प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीति और संस्‍थागत पहलें लेने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों को दिया जाता है । 

कार्य-प्रदर्शन और पुरस्‍कार

  • सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा वित्‍तीय वर्ष 2009-10 के लिए एनएसएफडीसी के समझौता –ज्ञापन कार्य-प्रदर्शन्‍ को ‘उत्‍कृष्‍ट’ रेटिंग दी गई ।
  • एनएसएफडीसी को भारतीय मानक संस्‍थान (बीआईएस) द्वारा 2007-08 के दौरान आईएसओ 9001:2000 के अनुसार गुणवत्‍ता प्रबंधन प्रमाणन पुरस्‍कार मिला। एनएसएफडीसी, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आईएसओ प्रमाणन पाले वाला पहला वित्‍तीय निगम है ।
  • एनएसएफडीसी ने समझौता-ज्ञापन के ‘उत्‍कृष्‍ट’ कार्य-प्रदर्शन के लिए तत्‍कालीन भारत के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से उत्‍कृष्‍टता प्रमाण-पत्र (2007-08) प्राप्‍त किया।
  • स्‍कोप (सार्वजनिक उद्यमों का स्‍थायी सम्‍मेलन) द्वारा स्‍थापित 2006-07 के लिए ‘धारा -25 के अधीन सर्वश्रेष्‍ प्रबंधन वाला सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम का स्‍कोप मेधावी पुरस्‍कार’ की स्‍वर्ण ट्राफी एनएसएफडीसी ने प्राप्‍त की ।
  • लाभ निरपेक्ष संग नों के मध्‍य एनएसएफडीसी के वार्षिक लेखा (2003-04) को भारतीय सनदी लेखाकार संस्‍थान द्वारा सर्वश्रेष्‍ घोषित किया गया तथा जम्‍मू और कश्‍मीर के राज्‍यपाल द्वारा वित्‍तीय प्रतिवेदन केमें उत्‍कृष्‍टता के लिए आईसीएआई पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • वर्ष 2002-03 के लिए, समझौता-ज्ञापन लक्ष्‍यों की उपलाब्धियों में उत्‍कृष्‍टता के लिए तत्‍कालीन भारत के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा एनएसएफडीसी को योग्‍यता प्रमाण-पत्र प्राप्‍त हुआ।
  • एनएसएफडीसी को समझौता –ज्ञापन 2008-09 के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा उत्‍कृष्‍ट रेटिंग प्रदान की गई है । 

 

जन सूचना अधिकारियों, सहायक जन सूचना अधिकारियों और अपील प्राधिकारी की नियुक्ति 

एनएसएफडीसी ने सार्वजनिक प्राधिकरण होने के कारण आरटीआई अधिनियम, 2005 के अनुसार  जन सूचना अधिकारी, सहायक जन सूचना अधिकारी और अपील प्राधिकारी नियुक्‍त किया है ।

जन सूचना अधिकारी सहायक जन सूचना अधिकारी और अपील प्राधिकारी का विवरण

क्र. सं.

नाम/आयोग/स्‍वायत्‍त निकाय /निगम का पता
(फोन न0/फैक्स न./ई-मेल/वेबसाइट )

नाम/पता/फोन न0/फैक्स न./
ई-मेल/एपीआईओ  का पता
सघ. जनसूचना अधिकारी

अपील प्राधिकारी का नाम / पता /फोन न0/फैक्स न./
ई-मेल

1

2

3

4

1

श्रीमती अन्नू भोगल ,उप महाप्रबंधक,

जन सूचना अधिकारी,

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, 14वीं मंजिल, स्‍कोप मीनार, कोर 1 और 2, लक्ष्‍मी नगर जिला केंद्र, लक्ष्‍मी नगर,
दिल्‍ली -110 092
फोन: 011-22054394, 96
फैक्‍स: 011- 22054395,
ई-मेल: support-nsfdc[@]nic[dot].in
वेबसाइट: www.nsfdc.nic.in

 

श्रीमती अन्नू भोगल ,उप महाप्रबंधक, 

पारदर्शिता अधिकारी,

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन,

14वीं मंजिल, स्‍कोप मीनार, कोर 1 और 2, लक्ष्‍मी नगर जिला केंद्र, लक्ष्‍मी नगर,
दिल्‍ली -110 092
फोन: 011-22054394, 96
फैक्‍स: 011- 22054395,
ई-मेल: support-nsfdc[@]nic[dot].in
वेबसाइट: www.nsfdc.nic.in

श्री राजेश बिहारी, मुख्य महाप्रबंधक

अपील प्राधिकारी,

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, 14वीं मंजिल, स्‍कोप मीनार, कोर 1 और 2, लक्ष्‍मी नगर जिला केंद्र,
लक्ष्‍मी नगर,

दिल्‍ली -110 092
फोन: 011-22054394, 96
फैक्‍स: 011- 22054395,
ई-मेल: support-nsfdc[@]nic[dot].in
वेबसाइट: www.nsfdc.nic.in

एनएसएफडीसी के आंचलिक कार्यालयों में नियुक्‍त जन सूचना अधिकारियों का विवरण

क्र. सं.

नाम/आयोग/स्‍वायत्‍त निकाय /निगम का पता
(फोन न0/फैक्स न./ई-मेल/वेबसाइट)

नाम/पता/फोन न0/फैक्स न./ई-मेल/सघ. सूचना अधिकारी  का पता

1

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, 5वीं मंजिल विश्‍वेश्‍वरैया मेन टॉवर, डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर वीथी बैंगलूर -56001

 (टेलीफैक्‍स) 080-2286175

2

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन,
फेज-1, 5वीं मंजिल, 15-एन नेल्‍ली सेन गुप्‍ता सरनी,
कोलकता- 700 087

 (टेलीफैक्‍स) 033-22521395

3

नेशनल शेड्यूल्‍ड कास्‍टस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन,ओशिवारा म्‍हाडा फ्लैट्स, बिल्डिंग न.5, प्‍लाट 62- ए फ्लैट नं.4, आदर्श  नगर, न्‍यू लिंक रोड, अंधेरी (पश्चिम),
मुंबई – 400 053

 (टेलीफैक्‍स) 022-26361624

संशोधित: Rajnish Govind Banker (rgbanker@rediffmail.com)
दिनांक: 28 December, 2022