स्‍टैंड-अप इंडिया योजना (एसआईएस)

योजना का उद्देश्य बैंकों/आरआरबी को स्‍टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत ग्रीनफील्‍ड उद्यमों की स्‍थापना के लिए प्रति इकाई/लाभ केंद्र रु.10.00 लाख से अधिक और रु.30.00 लाख तक की निवेश की आवश्‍यकता वाले अनुसूचित जाति उद्यमियों को वित्‍त पोषित या स्‍वीकृत परियोजनाओं के लिए त्‍वरित और आवश्‍यकता आधारित पुनर्वित्‍त प्रदान करना है।

एनएसएफडीसी बैंकों/आरआरबी से स्‍टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत निधि प्राप्‍त करने वाले अनुसूचित जाति के उद्यमियों को अधिकतम रु.30.00 लाख प्रति यूनिट की लागत वाली परियोजनाओं के अंतर्गत प्रति इकाई/लाभ केंद्र रु.10.00 लाख से अधिक और रु.27.00 लाख तक ऋण प्रदान करने के लिए अपनी मियादी ऋण योजना को संरेखित करेगा। 

ब्याज दर:    रु.10.00 लाख से अधिक और रु.20.00 लाख तक                    9%

     रु.20.00 लाख से अधिक रु.27.00 लाख तक                       10%

चुकौती अवधि: स्‍टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत बैंकों/आरआरबी द्वारा मूल्‍यांकित और वित्‍त पोषित इकाई के लिए पुनर्भुगतान अवधि और विलंबन अवधि उनकी स्‍वीकृत शर्तों के अनुसार होगी।

संशोधित: NSFDC Admin (rakhi.morwal@gov.in)
दिनांक: 06 December, 2022